(भोपाल)हमीदिया में 90 प्राइवेट रूम, होटल जैसी सुविधा के बाद भी मरीज नहीं कर रहे बुक
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। हमीदिया अस्पताल में 13-13 मंजिला दो इमारतों में अब चिकित्सीय सुविधाएं संचालित हो रही हैं। सरकार ने भी हमीदिया अस्पताल को कार्पोरेटतर्ज पर चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में यहां प्राइवेट रूम की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-बी में 100 प्रायवेट रूम बनाएगए हैं। जिनमें टीवी, फ्रिज, फर्नीचर के अलावा वॉशरूम सहित तमाम वो सुविधाएं मौजूद हैं, जो किसी होटल में होती हैं। लेकिन इस सबके बाद भी हमीदिया अस्पताल में निजी रूम की डिमांड मरीजों की ओर से नहीं आ रही। करीब छह महीने पहले प्राइवेट रूम की सर्विस शुरु हुई थी। लेकिन अब तक सिर्फ दस से 12 लोगों ने ही प्राइवेट रूम बुक करवाकर उपचार किया है। हमीदिया अस्पताल में प्राइवेट रूम खाली रहने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि एम्स में सिर्फ दो हजार रुपए प्रतिदिन की दर से रूम मिलता है। जबकि हमीदिया में 2500 रुपए किराया है। इतना ही नहीं एम्स में मरीज को किसी अन्य मरीज के साथ शेयर नहीं करना पड़ता। जबकि हमीदिया अस्पताल में रूम शेयरिंग जैसे विकल्प दिए गए हैं। इसके बदले में दिन का किराया कम हो जाता है। प्राइवेट रूम लेने पर नहीं मिला सरकारी सुविधाओं का लाभ इतना ही नहीं मुफ्त दवा और किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही मुफ्त दवा और जांच की सुविधा भी प्राइवेट रूम के मरीजों के लिए वर्जित है।
Related Articles
Comments
- No Comments...