(भोपाल)हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 जुलाई (आरएनएस)।बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल अब मध्यप्रदेश भाजपा की कमान संभालेंगे। वीडी शर्मा के स्थान पर नए प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उनका सिंगल नामांकन जमा हुआ है। इसी के साथ हेमंत खंडेलवाल का भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष बनना तय हो गया हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा 2 जुलाई को की जाएगी। एमपी में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के लिए प्रतिनिधियों का भी चुनाव हो रहा है। शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक का समय नामांकन जमा करने के लिए निर्धारित था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार स्क्रूटनी के बाद रात 8 बजे तक नामांकन की वापसी और 8.30 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करना तय है।शाम को चुनाव प्रभारी धर्मेेंद्र प्रधान ने भाजपा मुख्यालय पहुंचते ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कराई।नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव को इशारा किया और सीएम खंडेलवाल को मंच पर ले गए। सीएम डॉ. मोहन उनके प्रस्तावक बने।इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर और पर्यवेक्षक सरोज पांडे के सामने उनका नामांकन दाखिल कराया।सिंगल नामांकन होने से हेमंत खंडेलवाल का एमपी भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष बनना तय हो गया।इस दौरान शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक समेत पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और सुधीर गुप्ता भाजपा कार्यालय नहीं पहुंचे।बुधवार सुबह 10:30 बजे भाजपा संगठन की बड़ी बैठक होगी। माना जा रहा है इसी दौरान या इसके बाद खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन का औपचारिक ऐलान होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...