(भोपाल)होर्डिंग पर चढ़ा अधेड़
- 16-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टोरेट के बाहर स्थित बस स्टॉप की छत पर चढऩे के बाद अधेड़ व्यक्ति होर्डिंग पर चढ़ा रहा। करीब तीस फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद व्यक्ति होडिंग के पाइप पर बैठ गया। यहां से आते और जाते राहगीरों को अपशब्द कहने लगा। तब राहगीरों की सूचना पर स्पॉट पर पहुंची कोहेफिजा पुलिस ने उसे समझाइश देकर उतरने को कहा।हालांकि पुलिस की टीम को देखकर व्यक्ति जान देने की बात करने लगा। तब करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह से उसे नीचे उतारा। इसके बाद में उसे रैन बसेरे में भिजवा दिया गया।थाना प्रभारी केजी शुक्ला के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कलेक्टोरेट परिसर के करीब बस स्टॉप की छत पर चढऩे के बाद होर्डिंग पर चढ़कर बैठने की जानकारी दी। तत्काल मैं और स्टाफ मौके पर पहुंचे। व्यक्ति को समझाइश दी लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ।पुलिस टीम को देखकर होर्डिंग पर ही बैठ गया। यहां बैठकर हंगामा करता रहा। उसकी कोई डिमांड नहीं थी। किसी तरह से बातों में लगाकर पुलिस जवानों की मदद से उसे उतारा जा सका।थाना प्रभारी के मुताबिक व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त नजर आ रहा था। कई बार नाम और पता पूछने पर भी उसने अपने और परिवार के संबंध में जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि वह बातचीत साधारण कर रहा था। इसके बाद में उसे रैन बसेरा में शिफ्ट करा दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...