(भोपाल)होस्टल के कमरे में मिला बीटेक छात्र का शव

  • 20-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 20 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के पिपलानी इलाके में स्थित सोनागिरी में जेपी बॉयज होस्टल में शुक्रवार शाम को एक बीटेक छात्र मृत अवस्था में मिला। इससे होस्टल में सनसनी फैल गई। होस्टल प्रबंधन से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय छात्र धर्मराज मूलत: बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था। वह भोपाल में एक निजी कॉलेज में बीटेक तृतीय वर्ष में पढ़ रहा था। वह सोनागिरि के जेपी बॉयज होस्टल में रहता था। बीते दो दिन से वह अपने कमरे के बाहर नहीं निकला तो होस्टल वार्डन को अनहोनी की आशंका हुई। होस्टल वार्डन उसके कमरे में पहुंचा, तो धर्मराज मृत अवस्था में मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पिपलानी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार धर्मराज का शव उसके बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला था। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया था। एफएसएल की टीम ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय करेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment