(भोपाल) अमित शाह ने पूछा कैसा चल रहा चुनाव, कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के बीच संभागवार सीटों का फीडबैक लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनी दौरे पर शनिवार को भोपाल आए। शाह के पास विधानसभा की सभी सीटों की जिलेवार सूची है। जो अंदरखाने की जानकारियों से लैस है। इसी आधार पर वे प्रभारियों से चर्चा कर रहे हैं। शनिवार को भोपाल में उन्होंने भाजपा प्रदेश काया्रल्य में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक ली। उन्होंने लगभग 300 कार्यकताओं के साथ बैठक की और चुनाव के शुरुआती फीडबैक लिए। शाह ने कहा कि पार्टी संगठन और नेतृत्व मजबूत है। कहीं प्रत्याशी कमजोर भी महसूस कर रहे हैं तो पेार्टी, केंद्र और राज्य की नीतियों और प्रधानमंत्री के नाम पर जनता के बीच जाएं। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित थे इसके बाद शाह इंदौर और उज्जैन में भी बैठक करेंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...