(भोपाल) एमसीयू के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 15 सितम्बर तक
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 2 सितम्बर (आरएनएस)। माखनला:ल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एयवं संचार विश्वविद्यालय के एम.पी. नगर स्थित परिसर में कंप्यूटर, मीडिया और योग विषयों के सांध्यकालीन पी.जी. डिप्लोमा में प्रवेश अब 15 सितम्बर तक होंगे। विद्यार्थियों के सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि की है। किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (पीजी) कर रहे विद्यार्थी अंशकालीन-सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वर्ष 2025-26 अकादमिकर सत्र के लिए अभी प्रवेश जारी है। विश्वविद्यालय द्वारा योगिक स्वास्थ्य प्रबंधन (योग), सोशल मीडिया मैनेजमेंट, फिल्म जर्नलिज्म, मोबाइल जर्नलिज्म, ग्रामीण पत्रकारिता, वीडियो प्रोडक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ड्रामा एंड एक्टिंग एवं सायबर सिक्योरिटी में पी.जी. डिप्लोमा कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट 222.द्वष्ह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर विजिट करें या मोबाईल नंबर 7974265226, 9827555014 पर सम्पर्क कर सकते है। विद्यार्थी वेबसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://द्वष्ह्म्श्च1.द्वश्चशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ/श्चशह्म्ह्लड्डद्य/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...