(भोपाल) जीएसटी रिफॉर्म से स्वदेशी बाजार को बहुत ताकत मिलेगी : डॉ. मोहन यादव
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 25 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य व एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर लालघाटी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन एवं पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वदेशी का बीज आत्मनिर्भर का वृक्ष बनेगा। जीएसटी रिफॉर्म से स्वदेशी बाजार को ताकत मिलेगी। हमारी पार्टी ने सेवा पखवाड़ाÓ के साथ आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह चलाएगा, जो हमें प्रेरणा देगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने हमारी विचारधारा को एक दिशा दी। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने सेवा पखवाड़ाÓ के तहत शास्त्री नगर, वार्ड नंबर 32 में मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन करने के पश्चात मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। भदभदा सेतु ज्यूडीशियल अकादमी के पास उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के साथ पौधारोपण किया। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। *पं. दीनदयाल जी का मूल मंत्र स्वावलंबन, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत था - डॉ. मोहन यादव*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का मूल मंत्र स्वावलंबन, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। सेवा पखवाड़ाÓ के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह चलाया जा रहा है। महात्मा गांधी जी ने चरखे से सूत कातकर स्वदेशी की अवधारणा को मजबूत कर चलो गांव की ओरÓ का प्रादुर्भाव किया था। विदेशी कपड़ों की होली जलाई गई और अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा था। आज भी स्वदेशी को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। पं. दीनदलाय उपाध्याय जी ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक का सुख की कामना करते हुए एकात्मवाद का जो दर्शन दिया था, उसका मूल मंत्र भी स्वावलंबन, स्वदेशी, आत्मनिर्भर और गांवों में हमारी बनी हुई व्यवस्थाएं है। स्वदेशी के कारण हमारा देश हर बार दुनिया के सामने खड़ा हो जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार भी गरीब से गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास कर स्वदेशी के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो जीएसटी रिफॉर्म के माध्यम से जो सौगातें दी हैं इससे स्वदेशी बाजार को ताकत मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में छोटे व्यापारियों को भी मदद मिलेगी। हमारा देश पहले आत्मनिर्भर था और हम सब संसाधन अपने आसपास ही जुटाते थे, आज फिर उसी दिशा में स्वदेशी के मूल मंत्र को आगे बढ़ाकर लक्ष्य की तरफ तेजी से बढऩा है। *पं.दीनदयाल जी के विचारों को आगे बढ़ाना है-श्री हेमंत खण्डेलवाल*भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने हमारी विचारधारा को एक दिशा दी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरीब कल्याण के लिए आज जो कार्य कर रहे हैं उसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का व्यक्तित्व नजर आता है। हम सब पार्टी के कार्यकर्ता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए गए मार्गों पर चलते हैं। जीवन में कितनी भी कठिनाई आए हमें उनके बताए गए मार्गों पर चलकर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है। यही आज हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज पूरे देश में एक ही समय में सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। वर्ष 2014 मे जब श्री मोदी जी प्रधानमंत्री बने उसके बाद उन्होंने स्वच्छता का आह्वान किया था, उससे एक वातावरण बना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी। मध्यप्रदेश स्वच्छता में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर मॉडल के तौर पर उभरा है। पर्यावरण को बचाने का संदेश देने के लिए पौधरोपण के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को फायदा मिलना शुरू हो गया है। स्वदेशी की दिशा में भी लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।इस दौरान पार्टी के पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद श्री आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, श्री कांतदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने की सफाई, रोपा पौधा*पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर गुरूवार को प्रदेश भर में एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने भोपाल के शास्त्री नगर, वार्ड नंबर-32 में मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन करने के पश्चात मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। भदभदा सेतु ज्यूडीशियल अकादमी के पास उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के साथ पौधारोपण किया। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने जवाहर चौक पर स्थित दुकानों पर पहुंचकर व्यापारियों से जीएसटी की दरों में की गई कटौती की जानकारी देते हुए चर्चा की और बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किस तरह आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। व्यापारियों ने भी जीएसटी की कटौती की सराहना की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने डिजिटल भुगतान किया। साथ ही डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की बात भी कही। *प्रदेश के सभी बूथों पर मनाई गई पं. दीनदयाल जी की जयंती*जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं एकात्म मानववाद के प्ररेणा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती आज प्रदेश के सभी बूथों पर मनाई गई। भाजपा द्वारा एक साथ, एक दिन, एक समय स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलों में आयोजित संगोष्ठियों में प्रदेश शासन के मंत्रीगण, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता ने सहभागिता की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...