(भोपाल) तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से महिला की मौत

  • 21-Jun-25 12:00 AM

भोपाल, 21 जून (आरएनएस)। मिसरोद इलाके में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक पर सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान 55 वर्षीय कृष्णाबाई लोधी निवासी विदिशा के रूप में हुई है।कृष्णाबाई अपने भांजे सचेंद्र लोधी के साथ बाइक से भोपाल आ रही थी। प्रकाश होटल के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ओवरटेक करते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक से गिर पड़े, जिसमें कृष्णाबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।भांजे सचेंद्र लोधी ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद वह कंटेनर का 11 मील रोड तक पीछा करता रहा, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि पीछा करते हुए उसने कंटेनर का नंबर नोट कर लिया, जो पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment