(भोपाल) महापौर श्रीमती मालती राय ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, द्वारा हर घर तिरंगा और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार एवं महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हर घर तिरंगा और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर श्रीमती मालती राय ने भोपाल के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, के सभागारमें किया । इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करती है, जो हमारी नई पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं ने विशेष रूप से लड़कियों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अजय नारंग ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को हमारे इतिहास के प्रति जागरूक करते हैं, जिससे वे अपने स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों और विभाजन के दर्दनाक इतिहास को समझ सकते हैं।पीआईबी भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम ने इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वर्ष 2021 से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम स्वतंत्रता और राष्ट्रीय अखंडता को बनाए रखें।तिरंगा रैली का आयोजन इस अवसर पर पीआईबी भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , जिसमें उत्साही छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और नारी शक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती सुषमा बावीसा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर, उपनिदेशक श्री शारिक नूर, सहायक निदेशक श्री अजय उपाध्याय, सहायक निदेशक श्री समीर वर्मा, सहायक निदेशक सुश्री करिश्मा पंथ और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। मंच संचालन सहायक निदेशक श्री पराग मांदले ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...