(भोपाल) माधवराव सिंधिया करते रहे गए फोन कॉल का इंतजार
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। आज की चर्चा राजनीति में रचे जाने वाले स्वांग से जुड़ी है। कहते हैं यह स्वांग उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने रचा था जिसके कारण प्रदेश के एक कद्दावर नेता सीएम बनने के लिए हाईकमान के फोन का इंतजार ही करते रह गए और एक ऐसे व्यक्ति मप्र के मुख्यमंत्री बने जो विधायक का चुनाव लड़े ही नहीं थे। किस्सा है माधवराव सिंधिया से जुड़ा हुआ। इसमें किरदार थे अर्जुनसिंह, दिग्विजयसिंह और जिस नाम का सहारा लिया गया था वे सुभाष यादव। बाबरी ध्वंस के बाद 1993 में कांग्रेस को अप्रत्याशित जीत मिली थी। मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार माधवराव सिंधिया थे लेकिन ओबीसीचेहरे की वकालत करते हुए अर्जुनसिंह ने सुभाष यादव का नाम आगे बढ़ाया। सुभाष यादव के नाम पर सहमति न होते देख अर्जुनसिंह ने अपने हाथ पीछे खींच लिए लेकिन कहते हैं इससे परे माधवराव सिंधिया को पूरी भरोसा था कि उन्हें फोन आएगा और वे सीएम बनेंगे। उस बखत यह चर्चा भी रही कि सिंधिया ने अपने हेलीकॉप्टर तक को तैयार रखा था। फोन तो कोई आया नहीं लेकिन दिल्ली दरबार ने तबके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दिग्विजय सिंह का नाम सीएम के लिए फाइनल कर दिया। सीएम की दौड़ में श्यामाचरण शुक्ल भी थे लेकिन माधवराव सिंधिया और सुभाष यादव के साथ वे भी निराश हुए। राजनीतिक पंडितों ने इस पूरे घटनाक्रम को माधवराव सिंधिया को रोकने के लिए रचा गया स्वांग तक निरूपित किया था। हालांकि इसका कोई प्रमाण नहीं है लेकिन राजनीति में चर्चा उस बात की ज्यादा होती है जो या तो होती नहीं है या फिर होने के लिए बनाई जाती है। अनिल पुरोहित .
Related Articles
Comments
- No Comments...