(भोपाल) हथियारों की भी तस्करी करता था यासीन

  • 27-Jul-25 12:00 AM

भोपाल, 27 जुलाई (आरएनएस)। भोपाल में ड्रग्स तस्करी मामले में नया खुलासा हुआ है। मास्टरमाइंड यासीन ने पुलिस पूछताछ में हथियारों की तस्करी में शामिल होने की बात भी स्वीकारी है। उसकी मैकबुक से हथियारों के साथ कई फोटो और वीडियो मिले हैं।रविवार दोपहर में पुलिस यासीन को लेकर एक बार फिर उसके घर पहुंची। जहां से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं। इससे पहले शनिवार की रात को भी यासीन को उसके घर ले जाकर जांच पड़ताल की गई थी।आरोपी यासीन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पब और क्लब में लड़कियों से दोस्ती करता था। भरोसे में लेने के लिए युवतियों को महंगी कारों में घुमाकर उन पर पैसा खर्च करता था। बाद में हाई प्रोफाइल पब और क्लब में युवतियों की एंट्री फ्री कराता था।ड्रग्स को पार्टी एन्जॉय कराने की दवा बताते हुए शुरुआत में फ्री में खुराक देता था। जब युवतियों को इसकी लत लग जाती थी तो ड्रग्स की एक खुराक की कीमत हजारों रुपए बताई जाती था, जो लड़कियों के लिए खरीदना आसान नहीं होता था, लिहाजा फ्री खुराक के लिए युवतियां यासीन के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती थीं। ऐसी लड़कियों से आरोपी ड्रग्स की तस्करी कराने लगता था।श्यामला हिल्स के अंसल अपार्टमेंट में यासीन का पर्सनल फ्लैट है, जहां हर रात पार्टियां होती थीं। यासीन के मोबाइल में युवकों को बंधक बनाकर मारपीट के कई वीडियो मिले हैं, जो इसी फ्लैट के बताए जा रहे हैं। पूछताछ में उसने फ्लैट में हथियार होने की बात स्वीकार की है, जिसकी जल्द सर्चिंग की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment