(भोपाल)2 जुलाई को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 जुलाई (आरएनएस)। प्रदेश में 2 दिन बाद यानि 2 जुलाई को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा. क्योंकि बीजेपी संगठन ने पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. बीजेपी के निर्वाचन अधिकारी बनाए पूर्व सांसद विवेक सेजवलकर ने सोमवार को मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है. एक जुलाई को एमपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी भोपाल आ रहे हैं, इसी दिन से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा, अगर एक से ज्यादा नॉमिनेशन आते हैं तो फिर संगठन में वोटिंग होगी, लेकिन अगर एक ही नॉमिनेशन आता है तो निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना जाना तय है, ऐसे में अब बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन करने वाले नेताओं पर सबकी नजर होगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए 1 जुलाई मंगलवार की शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक नामांकन पत्र जमा होंगे. इसके बाद 7 बजकर 30 मिनट तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 बजे तक नाम वापसी होगी. जबकि रात 8 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सूची जारी की जाएगी और 2 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे के बीच वोटिंग होगी और फिर 2 बजे नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा. हालांकि यह तो चुनावी प्रक्रिया है, लेकिन अगर ही एक नामांकन जमा होगा तो वोटिंग की स्थिति नहीं बनेगी ऐसी स्थिति में एक तरह से 1 जुलाई में रात तक ही यह तय हो जाएगा कि एमपी में बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा. लेकिन एक से दो नेताओं ने नामांकन जमा किया तो फिर चुनाव होना तय है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार की शाम को 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे, बताया जा रहा है कि उनकी मौजूदगी में ही नामांकन जमा होगा. चुनाव की पूरी प्रक्रिया बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी सीनियर नेता कल भोपाल पहुंचेंगे और सीएम मोहन यादव भी भोपाल ही में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डीडी उईके, सावित्री ठाकुर के अलावा बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी कल भोपाल में ही रहेंगे, जबकि विधायक और मंत्री भी भोपाल में ही रहेंगे. क्योंकि अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्यक्रम होगा.मध्यप्रदेश में बीजेपी का संगठन बड़ा और पुराना माना जाता है, यहां बीजेपी के 379 नेता यानि मतदाता नए अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेंगे, जिसमें 4 सांसद और 17 विधायक शामिल हैं. अगर वोटिंग की स्थिति आती है तो फिर 379 नेता मतदान करके नया अध्यक्ष चुनेंगे. वहीं बीजेपी चुनाव संगठन की घोषणा होते ही भोपाल में हलचल बढ़ गई है और दिग्गजों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है. वीडी शर्मा की जगह कौन लेगा यह तो दिन बाद तय हो ही जाएगा. लेकिन फिलहाल राजनीतिक गलियारों में दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है, जिनमें बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. बताया जा रहा है कि खंडेलवाल के नाम पर पार्टी संगठन में सबसे ज्यादा चर्चा है. इसके अलावा बीजेपी विधायक विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद आशीष दुबे, सांसद आलोक शर्मा भी पार्टी अध्यक्ष की रेस में हैं. खास बात यह है कि बीजेपी मध्य प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन में एक बार फिर से चौंका भी सकती है, माना जा रहा है कि कोई आदिवासी नेता या फिर महिला नेता पर भी बीजेपी दांव लगा सकती है. मध्य प्रदेश में ज्यादा सांसदों के ही अध्यक्ष रहने की परंपरा रही है, ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी फिर से किसी सांसद को ही अध्यक्ष बनाती है या फिर इस विधायक या फिर संगठन के किसी बड़े नाम पर मुहर लगाती है. क्योंकि एमपी में बीजेपी ने पहले भी सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के चयन तक में चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. ऐसे में एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए बैतूल से विधायक और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को दौड़ में सबसे मजबूत बताया जा रहा है। इसका कारण उनकी संगठन में मजबूत पकड और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पसंद एवं आरएसएस पदाधिकारी सुरेश सोनी के करीबी होना बताया जा रहा है। वहीं, साथ ही केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके भी रेस में आ गए है। उनकी मजबूती का कारण आरएसएस से संपर्क में रहने वाले, लो-प्रोफाइल और सर्वमान्य नेता होना है। साथ ही खरगोन से सांसद को भी दिल्ली में हाईकमान से लगातार संपर्क, क्षेत्रीय समीकरणों में फिट बैठने की वजह से दावेदार माना जा रहा है। चुनावी दबाव नहीं होने के कारण संगठन नए प्रयोग के रूप में किसी महिला नेत्री को भी मौका दे सकता है। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, सीमा सिंह और सांसद लता वानखेड़े के नाम चर्चा में हैं। देशभर में भाजपा के 37 राज्यों में से 19 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव शेष है। 10 जुलाई तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की संभावना है। हाल ही में पार्टी ने 3 राज्यों के चुनाव अधिकारियों की घोषणा की है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि राष्ट्रीय नेतृत्व अब संगठनात्मक पुनर्गठन को लेकर सक्रिय हो गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...