(भोपाल)20 अक्टूबर को धूमधाम से मनेगा कफ्र्यूवाली माता मंदिर का स्थापना दिवस

  • 13-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदेय नवरात्र में सोमवारा स्थित जय मां भवानी मंदिर समिति द्वारा मां कफ्र्यू वाली का 41वां स्थापना दिवस 20 अक्टूबर मनाया जाएगा। इस दिन मां भवानी को 15 तोला वजनी करीब नौ लाख रुपये का सोने का हार चढ़ाया जाएगा। इस विशेष हार को भोपाल में ही तैयार कराया गया है। साथ ही दो तोला वजनी करीब एक लाख 20 हजार रुपये कीमत का हार मां पार्वती को धारण कराया जाएगा। दोनों सोने के हार दान दाताओं से मिली राशि से बनवाए गए हैं। मां भवानी मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी व सचिव जगदीश जोशी ने बताया कि रविवार 15 अक्टूबर को नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना एवं ज्वारों का रोपण कर माताजी का आह्वान किया जाएगा। 20 अक्टूबर को 41वें स्थापना दिवस पर राजधानी की विभिन्न धार्मिक पीठों के पीठाधीश्वरों एवं संत- महंतों द्वारा माता कफ्र्यू वाली को बंगाली कारीगरों द्वारा तैयार किए गए 15 तोले का स्वर्ण हार एवं माता पार्वती को दो तोले का स्वर्ण हार धारण कराया जाएगा। इस अवसर पर सभी संतों का सम्मान भी होगा।समाजसेवी प्रमोद नेमा ने बताया कि 41 वर्ष पूर्व सोमवारा में स्थापित दुर्गा की झांकी में चबूतरा बनाकर मां भवानी की स्थापना की गई थी। यहां प्रशासन द्वारा मूर्ति जब्त करने के बाद उपजे विवाद से प्रारंभ हुए आंदोलन को प्रशासन संभाल नहीं पाया और एक माह तक कफ्र्यू लगाना पड़ा था। प्रशासन ने आखिर में झुकते हुए मूर्ति वापस की और विधि-विधान से स्थापना भी कराई। तभी से अब तक मंदिर के निर्माण एवं अन्य कार्यों की उत्तरोत्तर प्रगति जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment