(भोपाल)5 जी के मोबाइल टावरो से नेटवर्क कार्ड चोरी करने वाले चोरो को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों से जियो कंपनी 5 जी नेटवर्क के मोबाइल टावरों से साढ़े तीन लाख कीमत के नेटवर्क कार्ड को चोरी कर उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कबाडियों को 12 हजार रुपये में बेचा जा रहा था।5 जी नेटवर्क को बेहतर रफ्तार देने वाले एक बैस बैंड यूनिट कार्ड की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये थी। ऐसे करीब 14 बैस बैंकड यूनिट कार्डस चुराए गए थे, इसमें पुलिस ने अभी तक दस बरामद कर लिए हैं। चोरी करने वाले जियो कंपनी के पूर्व कर्मचारी थे, जिनको नौकरी से निकाल दिया गया था, बाद में वह बैरसिया, रायसेन, भोपाल, देवास, इंदौर और मंडीदीप में लगे मोबाइल टावरों में चोरी करने लगे थे। पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों के साथ उन खरीददार कबाडिय़ेां को भी पकड़ लिया है। आरोपी के पास से एक कार भी बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि करीब 35 लाख का माल बरामद किया गया है।पुलिस उपायुक्त् श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि नबीबाग बैरसिया रोड से मधुसूदनगढ़ जिला गुना निवासी 24 वर्षीय राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। वह पहले जियो के रिलायंस टावर में काम करता था। उसके पास से पुलिस को दो बाक्स मिले। उस तकनीकी विशेष्ज्ञों से चेक कराया तो वह जियो टावर से चोरी गई, 5 जी के बीबीयू नेटवर्क कार्ड थे।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उसने यह बाक्स अपने साथी संजू अहिरवार ,महेन्द्र जोगी , सोनू चिडार ,राहुल सौंधिया निवासी मधुसूदनगढ के साथ मिलकर चोरी किए थे।आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वह चोरी के लिए कार का उपयोग करते थे। टाचर में लगी इन साढ़े तीन लाख कीमत के कार्डस की चोरी करते थे और उसे 12 हजार रुपये में करोंद के रहने वाले जावेद कबाड़ी को बेच दिया करते थे। इसके लिए वह अपने मामा श्याम बाबू की कार को उपयोग करते थे। राहुल शर्मा की जानकारी के बाद कबाड़ी जेल रोड रूसल्ली करोंद निशातपुरा निवासी 35 वर्षीय जावेद खान,जीटी रोड पुलिस थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी 45 वर्षीय रईस कबाड़ी उर्फ रईसउद्दीन को पकड़ा, वह लक्ष्रमी टाकीज के पास आकर रूकता था। उसने बताया कि वह दिल्ली के सीलमपुरा कबाड़ा मार्केट इस पूरे मामल को ठिकाने लगा दिया करता था। इधर , क्राइम ने राहुल के अलावा मधुसूदन गढ़ गुना निवासी 26 वर्षीय संजू अहिरवार और 27 वर्षीय सोनू चिडार को गिरफ्तार किया। यह दोनों भी राहुल के साथ मिलकर चोरी करते थे। आरोपियों के पास से करीब दस कार्ड बरामद किए गए हैं।आरोपी राहुुल शर्मा, सोनू अहिरवार , संजू चिड़ार के साथ उनके साथी महेंद्र जोगी और राहुंल सोधियों नाम के साथी शामिल थे, इन दोनों की गिरफ्तारी होना बाकी है।इनके साथ मिलकर आरोपियों ने देवास , इंदौर , मंडीदीव और अन्य स्थानों से भी इस तरह से कार्डस चोरी किए हैं।पुलिस दावा है कि बीबीयू कार्ड में लगे सेंमी कंडेक्टर और सिलिकान को बाहर के देशों में रिस्टोर कर दोबारा से उपयोग किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment