(भोपाल)50 लाख रुपए की लागत से निर्मित भगवान लव कुश भवन का लोकार्पण

  • 08-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 8 सितंबर (आरएनएस)। सागर के जैसीनगर में कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव कुश जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने हिमांचल टौरी पर 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित भगवान लव कुश भवन का लोकार्पण किया। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान लव कुश की मनमोहक झांकी का पूजन-अर्चन किया। इस भव्य शोभायात्रा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र सहित सागर जिले भर से कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। गाजे-बाजे, अखाड़ों और डीजे की धुनों के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में विभिन्न ग्रामों से कुशवाहा समाज के बन्धुओं ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कुशवाहा समाज के लोगों ने मंत्री श्री राजपूत का फलों से तुलादान कर स्वागत किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment