(मंदसौर)पुलिस चौकी बुढ़ा थाना नारायणगढ़ की टीम ने पकड़ा टॉप 10 लिस्टेड 5000 रुपये का फऱार इनामी आरोपी
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-नारायणगढ़ पुलिस द्वारा फऱार अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार मंदसौर 29 सितंबर (आरएनएस)। मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा जिले में अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णत- प्रतिबंध लगाने व तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा फऱार इनामी आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया हैं । इसी तारतम्य में श्री तेर सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर, श्री नरेंद्र सोलंकी अ.अ.पु. मल्?हारगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक श्री अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्?व मेंचौकी प्रभारी बुढ़ा उनि शुभम व्यास तथा टीम ने अपराध क्रमांक 81/25 धारा 8/18 हृष्ठक्कस् ड्डष्ह्ल में फऱार टॉप 10 लिस्टेड 5000 रुपये का इनामी आरोपी कैलाश पिता वालसिंह सौंधिया राजपूत निवासी सिंदपन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कमर्चारी का विवरण - उक्त कार्यवाही में निरी.श्री अनिल रघुवंशी, उनि शुभम व्यास चौकीप्रभारी बुढा व पुलिस थाना नारायणगढ पुलिस टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...