(मऊ)प्रयागराज रामबाग मेमू ट्रेन को सुबह 8 बजे दोहरीघाट से बनारस चलने की मांग
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दोहरीघाट, मऊ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज रामबाग मेमो एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 8 बजे से बनारस तक चलने की मांग लोगों ने की है। लोगों का कहना है कि कचहरी तक जाने के लिए सुबह कोई सुविधा नहीं है यदि ट्रेन सुबह चलाई जाए तो सुबह कचहरी के समय 10 बजे तक आसानी से पहुंच सकते हैं। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी का कपूर चन्द मद्धेशिया, सुरेंद्र साहू किराना व्यापारी राजू तथा सीताराम आदि ने बताया कि हम लोगों को व्यापार से संबंधित सामान खरीदने के लिए बनारस तक आना-जाना पड़ता है यदि सुबह 8 बजे यहां से मेमू ट्रेन को बनारस तक चलाया जाए तो व्यापार करने की सुविधा होगी। सुबह यहां से बनारस पहुंचकर सामान लेकर देर शाम तक घर वापस पहुंच आसान हो जाएगा। ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी तथा रेलवे का आय भी बढ़ जाएगा दोहरीघाट से बनारस तक चलना सुलम हो जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...