(मऊ)शोक व्यक्त करने मंत्री एके शर्मा पहुंचे पालिकाध्यक्ष के घर, बंधाया ढाढ़स
- 27-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
मऊ 27 मार्च (आरएनएस )। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा नई ईदगाह स्थित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल के आवास मस्कन पर उनके पिता के देहांत के उपरांत उन्हें सांत्वना देने पहुंचे। मंत्री एके शर्मा ने पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर उनका कुशल क्षेम पूछा और उनके पिता के देहांत के संदर्भ में अपनी गहरी संवेदनायें व्यक्त कीं। उन्होंने अध्यक्ष के दिवंगत पिता हाजी बशीर अहमद के जीवन के बारे में जानकारियां साझा कीं। मंत्री एके शर्मा ने अरशद जमाल को सांत्वना देते हुये कहा कि निसंदेह यह घड़ी आपके लिये अत्यंत दुख भरी है पर यही प्रकृति का नियम है। जीवन और मृत्यु यथार्थ हैं। इस प्रक्रिया से हर किसी को गुजरना है। आप धैर्य रखिये हम आपके साथ हैं। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आपके कंधों पर अब मात्र नगर की ही नहीं वरन आपके परिवार की भी समुचित जिम्मेदारी आ गयी है। मंत्री एके शर्मा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिवार को धैर्य देने की प्रार्थना की। इस दोरान मंत्री एके शर्मा से बुनकरों का एक प्रतिनिधिमण्डल मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने मंत्री एके शर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें कहा गया था कि आपके करकमलों द्वारा पूरे प्रदेश की कायाकल्प हो रही है परन्तु बुनकर अभी तक वंचित है जबकि प्रदेश का बुनकर तबका ही आपकी विशेष दृष्टि का अत्यन्त पात्र है। उन्होंने मंत्री एके शर्मा से मांग कि बिजली बिल 400 रूपये से घटा कर 200 रूपये मात्र करदें तो बुनकरों को काफी राहत मिलेगी। यह सुनकर मंत्री मंत्री एके शर्मा ने बुनकरों के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन देते हुये कहा कि हम इस पर गम्भीरता से विचार कर अवश्य ही कुछ करेंगे ताकि आपकी पीड़ा का समाधान हो और जीवन की कठिनाइयों से आप भी उबर सकें। उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने मंत्री से छीतनपुरा ईदगाह के मैदान को सुन्दरीकृत करने की भी मांग की। इस अवसर पर सभासदगण इकबाल अहमद, अब्दुस्सलाम शामियाना, नसीम अख्तर, नसीम अहमद, नीरज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, दरोगा सिंह, बीजेपी नेतागण एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...