(मऊगंज)मऊगंज में कोरेक्स कफ सिरप केवल पंजीकृत चिकित्सक के नए प्रिस्क्रिप्शन पर ही मिलेगी
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
मऊगंज 4 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जिले में कोरेक्स कफ सिरप की बिक्री को लेकर कड़ा निर्णय लिया है। अब यह दवा केवल पंजीकृत चिकित्सक के नए प्रिस्क्रिप्शन पर ही बेची जा सकेगी।कलेक्टर के संज्ञान में आया है कि कम उम्र के बच्चे और युवा इस कफ सिरप का नशे के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं। बाजार में आसानी से उपलब्धता के कारण इसका गलत इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। इस दवा के दुरुपयोग से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। नशे की लत के कारण युवाओं के अपराध की ओर जाने की आशंका भी बनी हुई है।यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन इस आदेश का प्रचार-प्रसार स्थानीय समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...