(मछलीशहर) बारिश के बावजूद धूमधाम से मना भरत मिलाप

  • 04-Oct-25 12:00 AM

मछलीशहर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। मछलीशहर में शुक्रवार रात भारी बारिश के बावजूद भरत मिलाप का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का मिलन हुआ। चारों भाइयों के इस दृश्य को देखकर श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। मिलन के बाद भगवान श्रीराम और माता सीता सहित चारों भाइयों की आरती उतारी गई। नगर में आदर्श रामलीला समिति द्वारा वर्ष 1913 से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। दशमी के दिन रावण दहन के बाद एकादशी को नगर में भव्य भरत मिलाप का आयोजन होता है। इस वर्ष शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भी यह कार्यक्रम रात भर जारी रहा। नगर के बीचों-बीच सराय मोहल्ले में बने मंच पर चारों भाइयों का मिलन संपन्न हुआ। भरत मिलाप के लिए पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया नगर के बीचों-बीच सराय मोहल्ले में बने मंच पर चारों भाइयों का मिलन संपन्न हुआ। भरत मिलाप के लिए पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। नगर में निकलने वाली चौकियों पर कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। सराय, मंगल बाजार, शादीगंज, चुंगी चौराहा, जंघई पड़ाव, सुजानगंज चौराहा, बरईपारा चौराहा और रोडवेज सहित विभिन्न स्थानों पर स्टेज बनाकर कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, अधिशासी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय सहित अन्य पुलिसकर्मी मेले में तैनात थे। महासमिति के मुख्य न्यासी दिनेश चंद्र सिन्हा, संतोष जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजेश अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग भी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment