(महोबा)आवास के नाम पर ठगी, महिला की सूचना पर दर्ज हुआ मुकदमा

  • 30-Oct-23 12:00 AM

- खरेला थाना क्षेत्र के धवारी गांव का मामलामहोबा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। महिला से अज्ञात युवक ने फोन कर कहा कि आपका आवास स्वीकृत हो गया है और इसी को लेकर उसने पेटीएम से महिला से हजारों रुपए डलवा लिए। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 417, 419, 420 व सूचना प्राद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2000 की धारा 66-सी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धवारी गांव निवासी सोमवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 19 अक्टूबर को उसके मोबाइल नंबर दो अलग नंबरों से फोन आया। कालर ने कहा कि वह लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास कार्यालय से बोलू रहा हूं और आपका आवास का पैसा आ गया है। इसके बाद उसने महिला का नाम पूछा और कहा कि उसको 2 लाख 62 हजार रुपया मिलेगा। कहा कि उसके मोबाइल नंबर पर 1550 रुपए भेजो। महिला ने विश्वास में आकर 20 अक्टूबर को बताए गए नंबर पर पेटीएम से 1550 रुपए भेज दिए। 21 अक्टूबर को दो नंबरों से फोन आया कि 7600 रुपए और देना होगा। इसके बाद फोन आया कि फीस बढ़ गई है और 16500 रुपए और भेजो। इसके बाद हजारों रुपए उसने भेज दिए। 22 अक्टूबर को फोन आया कि पैसा आज खाते में आ जाएगा यदि तुम 54500 रुपए और भेज दो। महिला के पास पैसे नहीं थे और उसको शक हुआ। इसके बाद फोन लगाया तो उनका फोन नहीं उठा। इस तरह महिला से पीएम आवास के नाम पर हजारों रुपए की ठगी की गई। महिला ने सूचना थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 417, 419, 420 व सूचना प्राद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2000 की धारा 66-सी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।इसके पूर्व भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है और ऐसे मामलों से लोगों में खासा हड़कंप मचा हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment