(महोबा)वैध प्रपत्र न दिखाने पर ट्रक चालक पर हुआ मुकदमा

  • 31-Oct-23 12:00 AM

- खान निरीक्षक की तहरीर पर कबरई पुलिस ने की कार्यवाहीमहोबा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। अवैध खनन परिवहन करते हुए खान निरीक्षक ने एक ट्रक को पकड़ा। वाहन चालक से प्रपत्र मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। खान निरीक्षक ने इसकी तहरीर कबरई थाने में दी। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ खान एवं खनिज विकास का विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21, 379 व 279 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिले के खनिज अनुभाव कार्यालय के खान निरीक्षक मो. एजाज ने कबरई थाने में दी तहरीर में बताया कि वह 28 अक्टूबर की रात्रि करीब 11 बजे अपने सहयोगी कर्मियों के साथ अवैध खनिज परिवहन की जांच कर रहे थे। तभी बिना नंबर प्लेट के 14 टायर ट्रक को चेक किया गया। चालक से नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र पुत्र छिद्दू निवासी नरायच थाना मौदहा हमीरपुर बताया। पैमाइश करने पर ट्रक में 34 एम-3 स्टोन डस्ट लदी पायी गई। वाहन चालक से स्टोर डस्ट के संबंध में प्रपत्र मांगे गए तो वह परिवहन प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा सका। वाहन चालक ने बताया कि डस्ट को वाहन स्वामी लदवाकर चले गए थे और वह इसे लादकर ले जा रहा था। वाहन चालक व स्वामी द्वारा बिना वैध परिवहन प्रपत्र के स्टोन डस्ट का चोरी छिपे अवैध खनन परिवहन कर आर्थिक लाभ लेते हुए राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने दो होमगार्डों को वाहन में बैठाकर इसे कबरई मंडी लाने को कहा। तभी चालक द्वारा इसे जानबूझकर खाई में पलटा दिया गया। इसके बाद इसे थाना कबरई लाया गया। वाहन चालक ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। खान निरीक्षक मो. एजाज की सूचना पर कबरई पुलिस ने वाहन चालक राजेंद्र के खिलाफ खान एवं खनिज विकास का विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21, 379 व 279 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।इसके पहले भी इस तरह की कार्यवाही हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी जिले में अवैध खनन परिवहन धडल्ले से चल रहा है।इस कार्यवाही से अवैध खनन परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment