(मिर्जापुर)गुरसंड़ी गांव हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद, वर्चस्व बना वजह

  • 03-Oct-24 12:00 AM

मीरजापुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंड़ी गांव स्थित मन्दिर की दानपेटी को लेकर हुईं हत्या में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी त्रिनयन दुबे उर्फ गब्बर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी त्रिनयन दुबे के बेटे अंकुर दुबे, भतीजे अंबुज दुबे सहित भाई को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने मन्दिर के विवाद को लेकर दिनदहाड़े सावन पांडेय निवासी गुरुसंडी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल) बरामद भी बरामद किया है। मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरूसंडी में दो पक्षों के मध्य मारपीट व गोली चलने से सवन नामक युवक की मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा फील्ड यूनिट व थाना कोतवाली देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में तथा अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व भौतिक, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए 2 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र से बजरंग लाल दूबे पुत्र स्वर्गीय संकठा प्रसाद दूबे, अंकुर दूबे पुत्र त्रिनयन दूबे व अम्बुज दूबे पुत्र त्रिनेत्र नारायण दूबे समस्त निवासीगण दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त 1 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 1 अदद तमंचा 12 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस कब्जे से बरामद किया गया। -मंदिर का दान पात्र बना विवाद का कारणपुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि गांव में स्थित मंदिर के दान पात्र को लेकर शिवदीप पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय व त्रिनयन दूबे सहित अन्य के मध्य वाद-विवाद व मारपीट हुआ था, जिसमें अभियुक्तों द्वारा शिवदीप पाण्डेय उर्फ सवन की गोली मार हत्या कर दी गयी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment