(मिर्जापुर)बार-बार कहने के बाद भी नहीं बना हैंडपंप, ग्रामीणों में आक्रोश
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मडि़हान, मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में मडि़हान रोड पर सालों से बंद पड़ा हैंड पंप कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक नहीं बना है। इससे लोगों को पेयजल सहित कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पटेहरा एडीओ पंचायत धर्मेंद्र दुबे ने आश्वासन दिया था दो दिन में बन जाएगा हैडपंप, पर दस दिन बीत गया अभी तक हैंडपंप नहीं बना। एडीओ पंचायत को फोन किया गया फोन भी रिसीव नहीं हुआ। ग्राम सभा में जब एक हैडपंप नहीं बन पा रहा है तो और कार्य कैसे होगा। सरकार के मनसा पर पानी फीरे जा रहा है। ग्राम सभा में कई हैडपंप खराब पड़ा है, लेकिन कागज में मरम्मत के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है। ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सालों से हैंडपंप बंद पड़ा है। हैंडपंप खराब होने से मैं दूसरे के बोरिंग से महीना पैसा देखकर पानी पी रहा हूं अगर हैडपंप बन जाए तो पैसा ना देना पड़े। क्या कारण है कि हैडपंप नहीं बनवाया जा रहा है। इस हैडपंप से राहगीर तथा ग्रामीण बगल में आईटीआई कॉलेज के छात्र पानी पीते हैं। जिसके खराब होने से दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिसमें ग्रामीणों में आक्रोश है। मज़े कि बात है कि ना ही एडीयो पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी ना ही प्रधान हम लोग की आवाज को सुन रहे हैं। ना ही कोई जनप्रतिनिधि ग्रामीणों का कहना है कि अगर हैडपंप नहीं बनता है तो हम लोग जिले पर जाकर शिकायत करेंगे। इस दौरान प्रमोद कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार मिस्त्री आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...