(मिर्जापुर)मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

  • 23-Oct-25 12:00 AM

मीरजापुर 23 अक्टूबर (आरएनएस)। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में बीते सोमवार की रात पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान घायल युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हालत ठीक न होने पर ट्रामा सेंटर मीरजापुर से बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी देर रात बीच रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी आरती देवी ने गुरुवार को हलिया थाने में तहरीर देकर कहा कि बीते सोमवार की रात पैसे के लेनदेन को लेकर मेरे पति 30 वर्षीय नंदलाल को गांव निवासी आशीष, सतीश, वंदना एवं शिवकुमारी ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बुधवार की देर रात ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।मृतक की पत्नी की तहरीर पर हलिया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मारपीट के दौरान नंदलाल की मौत होने पर उसकी पत्नी की तहरीर पर गांव निवासी चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक नंदलाल के तीन नाबालिग बेटे हैं। नंदलाल की मौत से नाबालिग बेटों समेत पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment