(मिर्जापुर)मोह भ्रमित करने का प्रबल माध्यम है : बृजभूषण

  • 29-Oct-23 12:00 AM

लालगंज, मीरजापुर 28 अक्टूबर (आरएनएस)। दुबार कला रामलीला प्रांगण में मंचन के पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण ने बताया कि मोह भ्रमित करने का प्रबल माध्यम है। इसके चपेट में नारद ऋषि भी आ चुके हैं।यह शिक्षा रामचरितमानस के नारद मोह के मंचन से मिलता है।कलाकारों ने मंचन के दौरान दिखाया कि इच्छाओं का दमन और अनियंत्रित इच्छाएं दोनों का अपना हानि लाभ है जैसी इच्छाएं वैसा पतन और विकास होता है। नारद मोह के कलाकारों का भावपूर्ण मंचन दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दिखाया गया कि भगवान विष्णु की योग माया की शक्ति सभी को प्रभावित करती है और उनकी सर्वोच्च इच्छा के सामने अहंकार जैसी कुरीति नष्ट हो जाती है। स्टेज पर कलाकारों ने दो प्रकार की चरित्र दिखाकर के और उसके मुक्ति का मार्ग भी श्रोताओं दर्शकों और श्रद्धालुओं को दिखाया गया। जिसके बाद पंडाल में जयकार के साथ आरती पूजन भी किया गया। रामलीला मंजन देखने के लिए दर्जनों गांव के श्रद्धालु भक्त देर रात तक कार्यक्रम में शामिल रहे। रामलीला कमेटी के सदस्य गुलाब सिंह, भीष्म देव सिंह, ओमप्रकाश पांडे, विजय सिंह चंदेल, सुभाष चंद्र मौर्य बृजराज सिंह पंचदेव मौर्य गोपाल सिंह व्यवस्था में लगे रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, भीष्म देव सिंह, सोनू सिंह, आदर्श सिंह आदि व थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment