(मिर्जापुर)विजयदशमी पर बजरंग दल की ओर से निकाली गई देवी-देवताओं की भव्य झांकियां

  • 03-Oct-25 12:00 AM

ड्रमंडगंज, मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। ड्रमंडगंज बाजार में विजयदशमी पर्व पर बजरंग दल समिति द्वारा देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गई। बजरंग दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलकर कर्तव्यों का पालन करें। बुराइयों का त्याग करें तभी आदर्श समाज का निर्माण होगा। विशिष्ट अतिथि विहिप के विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रभु राम ने अत्याचारी रावण का वध कर सत्य की पताका फहराई थी। विजयदशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कार्यक्रम को बजरंग दल के जिला संयोजक अशोक सिंह, विहिप के जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र, क्षत्रपाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया। बंजरग दल समिति के अध्यक्ष शिवम केशरी व उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता गूड्डू की अगुवाई में शिव तांडव, मां काली तांडव व देवी देवताओं की भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता, सुरेश केशरी, धीरज केशरी, इंदू पटेल, हरिओम केशरी, पंकज सोनी, सोनू सिंह थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय पुलिसकर्मियों संग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment