(मिर्जापुर) दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में मची सनसनी, मंदिर के दान पात्र से चोरी में नाम आने पर वारदात को दिया अंजाम
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में अपराध और अपराधियों की दहशतगर्दी बढ़ उठने से आमजमानस में भय व दहशत के साथ कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी पचेर में युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मंदिर के दान पत्र में चोरी के मामले में मृतक के पिता ने आरोपी के विरुद्ध आज सुबह तहरीर दी थी। आशंका जताई जा रही है इसी से आक्रोशित होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारोपी शातिर बताया जा रहा है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी पुलिस चौकी अंतर्गत गुरसंडी पचेर गांव स्थित मंदिर के दान पात्र से चोरी हो जाने की सूचना मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस को दी गई थी। बताया जा रहा है कि मंदिर के दान पेटी से चोरी को लेकर पुजारी के बेटे सवन पांडेय 26 वर्ष पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय व एक अन्य गब्बर से विवाद हो गया था। इसी विवाद में मंदिर के पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगते ही सवन पांडेय निवासी गुरुसंडी की हालत बिगड़ उठी थी आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले गैंगस्टर त्रिनयन दुबे उर्फ गब्बर का गांव में खौफ होना बताया जा रहा है। गोली मारकर की गई दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से इलाके में जहां सनसनी फ़ैल गई है। वहीं वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा गया है। गुरसंडी चौकी पुलिस जरा भी गंभीर रही होती तो शायद श्रवण पांडेय को आज गोली न लगती, लेकिन चौकी पुलिस की खाऊं कमाऊं और टरकाऊ नीति ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिलाने में महती भूमिका निभाई है। ग्रामीणों में और पीडि़त परिवार में इसको लेकर गम और आक्रोश बना हुआ है। लोगों की मानें तो कई दिनों से गांव के मन्दिर पर अधिकार को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते हत्या हुई है, दो दिनों से गुरुसंडी चौकी पर तहरीर लेकर जा रहें थे पीडि़त लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। जिसका नतीजा यह रहा है कि आज मंदिर के दान पेटी से पैसा गायब होने के बाद नाम आते ही मंदिर के पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना की जानकारी होते ही फौरन दलबल के साथ मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सदर, देहात कोतवाली, शहर कोतवाली प्रभारी, फोरेंसिक, फील्ड यूनिट समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे हैं।बाक्स मैटर --पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी नागरिक पुलिस को कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरुसण्डी में हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित प्रकरण का ससमय संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है। उप निरीक्षक महफूज अहमद, मुख्य आरक्षी-सीताराम गौतम,मुख्य आरक्षी अम्बिका मौर्या, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र राम भारद्वाज, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार सिंह यादव, मुख्य आरक्षी राजेश यादव,आरक्षी-अनिल कुमार गुप्ता, आरक्षी अगम सिंह
Related Articles
Comments
- No Comments...