(मीरजापुर) जुलाई से देय महंगाई भत्ते की किश्त दिवाली से पहले भुगतान कराए जाने की मांग किया

  • 04-Oct-25 12:00 AM

0 केंद्र सरकार ने पहले ही जारी कर दिए हैं भुगतान के आदेश 0 मुख्यमंत्री से दिवाली से पहले बोनस देने की मांग भी किया 0 बोनस की सीमा बढ़ाने की मांग की मीरजापुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ई-मेल हैंडल पर एक पत्र प्रेषित करते हुए प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशन भोगियों को 1 जुलाई 2025 से बढ़ी हुई तीन प्रतिशत के दर से महंगाई भत्ते की किस्त एवं महंगाई राहत का भुगतान कराए जाने की मांग किया है। संयुक्त परिषद की महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी अरुणा शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल पर भी प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं बोनस देने की मांग किया है। प्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों एवं 16 लाख पेंशनर्स को दिवाली से पहले बढ़ी हुई महंगाई की किस्त एवं बोनस के भुगतान का इंतजार है। केंद्र सरकार ने पहले ही आदेश करके अपने 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं 69 लाख पेंशनर्स के लिए 1 जुलाई 2025 से 3त्न के दर से महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55त्न से बढ़ कर 58त्न हो गया है। केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई ,अगस्त एवं सितंबर के बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान भी अक्टूबर माह के वेतन के साथ ही किया जाएगा। जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि वैसे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते का आदेश हो जाने के तुरंत बाद प्रदेश के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता के भुगतान का आदेश करते आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश पहला राज्य होता है जो सबसे पहले महंगाई भत्ते का भुगतान करता है, लेकिन इस बार राजस्थान ने बाजी मारी है और सबसे पहले राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान करने का ऐलान कर दिया है। जेएन तिवारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश में 12 लाख कर्मचारी एवं 16 लाख पेंशनर्स है। कर्मचारियों को न्यूनतम स्तर पर 540 रुपए प्रतिमाह ,वेतन बैंड 2 के न्यूनतम स्तर पर 1062 रुपए प्रतिमाह एवं वेतन बैंड 3 के न्यूनतम स्तर पर 1683 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी महंगाई भत्ते की किस्त से होगी । यह प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी। जे एन तिवारी ने दिवाली पर्व से पूर्व कर्मचारियों को बोनस भुगतान किए जाने की मांग भी किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि बोनस की न्यूनतम सीमा भी बढ़ाई जानी चाहिए। संयुक्त परिषद की महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी अरुणा शुक्ला ने प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को भी बोनस देने का मुद्दा उठाया है। संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, ओमप्रकाश पांडे, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, हरिवंश मणि, कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र वीर यादव, हेमंत पाठक, प्रीति पांडे, आशा हेल्थ वर्कर्स संघ की अध्यक्ष कुसुम लता यादव, कोषाध्यक्ष नितिन गोस्वामी, महानगरीय सेवा संविदा कर्मचारी परिषद के महामंत्री, गोविंद कुमार, शिवाकांत द्विवेदी, रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष डीके त्रिपाठी, रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष वीडी मिश्रा, सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के महामंत्री जसवंत सिंह एवं परिषद से संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों से ऑनलाइन वार्ता भी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment