(मुरैना)कमिश्नर कार्यालय में 5 लोगों की हुई सुनवाई

  • 03-Oct-23 12:00 AM

मुरैना 03 अक्टूबर 2023/चंबल संभाग के कार्यालय में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने 3 अक्टूबर मंगलवार को 5 लोगों की समस्याओं को सुना। श्री राजेन्द्र सिंह ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन आवेदकों को दिया। मिल एरिया निवासी पंकज गर्ग ने नगर पालिक निगम मुरैना द्वारा नामान्तरण के संबंध में उन्हें परेशान करने संबंधी आवेदन दिया। इसी तरह मुरैना निवासी मीरा राठौर ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उनकी कृषि भूमि पर बोई गई बाजरा की फसल को नष्ट करने तथा मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने संबंधी आवेदन दिया। साधना शर्मा ने दोषी पटवारी शिवराज सिंह तोमर के विरूद्ध जांच करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेजकर निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment