(मुरैना)20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त: वाहन में बीजेपी प्रत्याशी का लगा था स्टीकर, चुनाव में बांटने के लिए ले जा रहे थे अवैध शराब

  • 30-Oct-23 12:00 AM

मुरैना 30 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। जिस वाहन से शराब बरामद की उस पर बीजेपी प्रत्याशी के स्टीकर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए अवैध शराब ले जाया जा रहा था। मामला कोतवाली थाना इलाके का है।जानकारी के मुताबिक, साइबर और कोतवाली पुलिस ने एक बोलेरो सहित 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। वहीं मौके से आरोपी फरार हो गया। गाड़ी में अंबाह से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव के स्टीकर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अवैध शराब खपाने की तैयारी थी। गाड़ी और अंग्रेजी शराब की कीमत 14 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment