(मेरठ)अतुल प्रधान के आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट, सपा विधायक की मान-मनौवल में जुटे अधिकारी

  • 09-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरठ जनपद के समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का दस अक्तूबर से होने वाले आंदोलन से पूर्व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मंगलवार रात को कई थानों की पुलिस शास्त्रीनगर स्थित उनके आवास पर पहुंची और आंदोलन नहीं करने की बात कही।अतुल प्रधान ने कहा कि वह जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, वह गरीब जनता के लिए आंदोलन करेंगे। इसके बाद अतुल प्रधान से पुलिस ने कहा कि वह कलक्ट्रेट और कमिश्नरी छोड़कर अन्य जगह पर ज्ञापन दे सकते हैं। अतुल प्रधान ने कलक्ट्रेट पर ही अपना आंदोलन करने की बात कही है।सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने महंगी शिक्षा और महंगे इलाज को लेकर कलक्ट्रेट में घेरा डालो, डेरा डालोÓ आंदोलन करने का एलान किया हुआ है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अतुल प्रधान के आवास पर रुपरेखा पूछने के लिए पहुंची।अतुल ने कहा कि वह अपना आंदोलन कलक्ट्रेट पर शांतिपूर्वक ढंग से करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से डरने वाला नहीं हूं। मैं गरीब जनता की आवाज दबने नहीं दूंगा। शांतिपूर्वक हमारा आंदोलन होगा।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अतुल प्रधान के आवास पर पुलिस भेजी गई थी। उनसे कलक्ट्रेट और कमिश्नरी पर कोई आंदोलन नहीं करने की बात कही गई है। किसी दूसरे स्थान पर वह अपना ज्ञापन दे सकते है, यह भी उनको बताया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment