(मेरठ)आयुक्त मेरठ ने आयुक्त की कर एवं करेत्तर की मंडलीय समीक्षा

  • 10-Apr-25 12:00 AM

मेरठ 10 अप्रैल (आरएनएस )। आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त अधिकारी जनपद स्तर पर प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। जनपद स्तर पर इसकी समीक्षा की जाये। सभी आरसी ऑनलाईन की जाये। उन्होने कहा कि तीन से पांच वर्ष पुराने लम्बित मामलो को लक्षित करते हुये शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जाये। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो को प्राथमिकता पर लिया जाये शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त करते हुये मौके पर जाकर सत्यापन कर निस्तारण सुनिश्चित करें।आयुक्त द्वारा स्टाम्प एवं पंजीकरण फीस, अलौह खनन तथा धातुकर्म, वाणिज्य कर/ जीएसटी, संग्रह अमीनो द्वारा की गई वसूली, न्यायालय वाद, उ0प्र0 राजस्व संहिता की धारा-80 के अंतर्गत दायर वादो का विवरण, मत्स्य पालन पट्टे का सुसंगत विवरण, स्वामित्व योजना की प्रगति, रीयल टाइम खतौनी की वर्तमान स्थिति, फार्मर रजिस्ट्री के कार्य क्री प्रगति, तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो और उनके निस्तारण का माहवार विवरण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाये जाने तथा मत्स्य पालन पट्टे की सूचना पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिक प्रभाग राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment