(मेरठ)धार्मिक किताबों के अपमान पर भड़के हिंदू संगठन, आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस )। सोमवार की शाम सदर थाना क्षेत्र में धार्मिक किताबों को सड़क पर रख उनके ऊपर पैर रख कर बैठे मुस्लिम युवक को देख संतो और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। इस दौरान उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी। जिसके चलते दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसका शांत भंग में चालान कर दिया है।दरअसल, सोमवार की शाम आमिल नाम का युवक हिंदू धर्म से जुड़ी धार्मिक किताबें को जमीन पर रखकर बैठा था। आरोप है कि आमिल ने किताबों के ऊपर पैर भी रखे हुए थे और इन किताबों के बराबर में ही अश्लील किताबें भी रखी थीं। मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के महानगर संगठन मंत्री तेजपाल, बालाजी मंदिर के महंत महेंद्र दास सहित हिंदू संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने धार्मिक किताबों के अपमान का आरोप लगाते हुए आमिल के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। जिसके चलते क्षेत्र में तनाव के हालात बन गए। जानकारी के बाद आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी आमिल को हिरासत में लेते हुए आठ बोरों में भरकर किताबों को थाने भिजवाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसका शांति भंग में चालान किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...