(मेरठ)पुलिस की गोली का शिकार हुआ शातिर गैंगस्टर अरशद

  • 08-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। देर रात चेकिंग के दौरान जानी थाना पुलिस का बाइक सवार गैंगस्टर से आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में शातिर गैंगस्टर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसके पास से एक बाइक और हथियार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर का अच्छा-खासा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है।एसपी देहात ने बताया कि देर रात जानी पुलिस टिकरी नहर पुल के पास चैकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक शख्स को रोकने की कोशिश की गई। जिस पर उसने बाइक दौड़ा दी। कुछ दूर चलते ही बदमाश की बाइक स्लिप होकर सड़क पर गिर गई। जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम जानी कलां निवासी अरशद पुत्र इस्तकार उर्फ कारो बताया। आरोपी के पास से तमंचा-कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है। एसपी देहात के मुताबिक अरशद एक शातिर गोकश है, जिसके खिलाफ संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांटेड चल रहा था। अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment