(मेरठ)मेरठ पहुंचे बिजनौर सांसद, जेल में बंद लोगों से मिले
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 26 सितंबर (आरएनएस ) बिजनौर से रालोद के सांसद चंदन चौहान शुक्रवार को मेरठ जेल पहुंचे और यहां बंद गुर्जर समाज के 22 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने विपक्ष पर जातियों को लड़ाने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की।बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि विपक्ष लगातार जातियों को भिड़ाने का एजेंडा चला रहा है, जिसका ये 22 लोग शिकार हो गए। इसलिए इन साथियों की पीड़ा में हम इनके साथ हैं। कोई भी बेगुनाह व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विपक्ष नहीं चाहता कि प्रदेश में शांति रहे, इसलिए लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है।दादरी पंचायत में किसने साजिश के तहत हिंसा फैलाई, यह जांच का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए। हमें कानून पर पूरा विश्वास है। जेल में बंद बेकसूरों को जल्द इंसाफ मिलेगा। जिला पंचायत चुनाव के सवाल पर चंदन चौहान ने कहा कि मैं एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, हमारे अध्यक्ष जयंत चौधरी से जो भी निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।आई लव मोहम्मद प्रकरण पर चंदन चौहान ने कहा कि सभी को अपने धर्म को मानने का पूरा हक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...