(रतलाम)आई.टी.आई में प्रथम आओ प्रथम पाओÓÓ के तहत प्रवेश

  • 29-Aug-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 29 अगस्त। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम प्राचार्य यू.पी. अहिरवार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में आई.टी.आई में रिक्त स्थानों के विरूद्ध 1 सितम्बर 2025 से 10 सितम्बर 2025 तक प्रथम आओ प्रथम पाओÓÓ के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही होगी। आवेदक रिक्त सीटों की जानकारी विभाग के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://स्रह्यस्र.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर या संस्थाओं के सूचना पटल पर जाकर देख सकते है एवं अपनी पसंदीदा ट्रेड में रिक्त स्थानों के विरूद्ध प्रवेश ले सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment