(रतलाम)गांधी नगर में शासकीय भूमि पर जारी अवैध निर्माण, निगम के इंजीनियरों पर गंभीर आरोप

  • 04-Jul-25 12:00 AM

-नगर निगम व जिला प्रशासन को शिकायतकर्ता प्रमाणों के साथ सौंप चुके शिकायत, जिम्मेदारों ने की सांठगांठरतलाम, आरएनएस, 04, जुलाई। जिला मुख्यालय के गांधी नगर स्थित मकान नंबर 76 पर शासकीय भूमि (13म52 फ़ीट) पर अवैध रूप से आरसीसी कॉलम और बीम के साथ पक्का निर्माण किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। यह निर्माण कार्य जिला प्रशासन व नगर निगम की चेतावनियों के बावजूद लगातार जारी है, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।शिकायतकर्ता विक्की सिंगला द्वारा 17 जून 2025 को रतलाम शहर एसडीएम तथा 20 जून 2025 को नगर निगम आयुक्त रतलाम को शिकायत प्रमाणों के साथ प्रस्तुत की थी। जांच उपरांत यह पाया गया कि शिकायत सही है और अतिक्रमणकर्ता को हिदायत दी गई थी कि शासकीय भूमि से अवैध निर्माण हटाया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न दोहराया जाए। इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं रोका गया, बल्कि प्रथम मंजिल के पश्चात द्वितीय मंजिल का निर्माण भी प्रारंभ कर दिया गया। इस पर नगर निगम लोक निर्माण विभाग ने दिनांक 2 जून 2025 को पत्र क्रमांक 597/2025 के माध्यम से नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 302 के तहत नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण को हटाने का स्पष्ट आदेश दिया था।जिम्मेदार इंजीनियर और अधिकारियों की मिलीभगत शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि नगर निगम के वार्ड उपयंत्री शिवम गुप्ता सहित अन्य कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह अवैध निर्माण अब भी जारी है। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि मामले में प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा संरक्षण प्राप्त है। शिकायतकर्ता ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को उजागर कर जनमानस के समक्ष लाया जाए ताकि ऐसे भू-माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके तथा एक स्वस्थ और सभ्य समाज की रचना संभव हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment