(रतलाम)जनसुनवाई में 34 आवेदन पर हुई सुनवाई

  • 30-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 30 सितंबर। कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में एसडीएम आर्ची हरित ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 34 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।आवेदक कमलाबाई पति मोहनलाल निवासी महू नीमच रोड नामली जिला रतलाम ने आवेदन दिया कि मेरा मकान जर्जर अवस्था में है और बारिश के समय घर में पानी गिरता है। मुझे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। कार्यवाही हेतु सीएमओ नामली को निर्देशित किया गया।आवेदक सलमा बी पति इकबाल हुसैन निवासी नहारपुरा रोड जिला रतलाम ने आवेदन दिया कि लोकसेवा केन्द्र में आधार कार्ड संशोधन हेतु आवेदन दिया गया था जिसमें आवेदन में मूल निवासी प्रमाण-पत्र लगाने हेतु कहा गया लेकिन बाद में उन्होंने मतदाता पहचान पत्र लगाने को कहा गया। इस प्रकार मुझे कार्यालय के चक्कर लगवाये जा रहे है। कार्यवाही हेतु प्रबंधक ई-गर्वनेंस को निर्देशित किया गया। आवेदक राजेश पिता रामलाल शर्मा निवासी भगतपुरी रोड रतलाम ने आवेदन दिया कि मेरा नाम मतदाता सूची में दर्ज है। मैंने लोकसेवा केन्द्र में आधार कार्ड के लिए आवेदन दिया था। आधार ऑपरेटर द्वारा मुझे स्लीप दी गई थी पिछले 6 माह से चक्कर लगा रहा हूं लेकिन मेरा आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है। कार्यवाही हेतु प्रबंधक ई-गर्वनेंस अधिकारी को निर्देशित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment