(रतलाम)जावरा फाटक रहवासियों ने दिया तहसीलदार,व प्राशासन को दिया ज्ञापन

  • 19-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 19 सितंबर। श्री रामेश्वर मंदिर के पुजारी द्वारा आसपास के रहवासीगण को पुजा अर्चना से रोकने का प्रयास व जातिगत शब्दों का प्रयोग कर परेशान एवं प्रताडि़त करने के सम्बंध में आज श्री रामेश्वर मंदिर जावरा फाटक रहवासियों ने आज तहसीलदार व पुलिस प्राशान रतलाम को ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में बताया गया कि हम जावरा रोड रतलाम के क्षेत्रवासी होकर हमारे क्षेत्र मे प्राचीन मंदिर श्री रामेश्वर मंदिर स्थित है जहां पर हमारे पूर्वज पुजा-अर्चना करते चले आ रहे है। परन्तु अभी मंदिर के जो पुजारी श्री नीरज शर्मा एंव उनकी धर्मपत्नि गायत्री देवी शर्मा मंदिर परिसर मे निवास करते है उनकी पत्नि द्वारा मंदिर ने आने वाले श्रद्वालुओं को पूजा करने से रोकना व उनके साथ अमर्यादित भाषा एंव साथ मे जातिगत दुर्भावना की दृष्टि से व्यवहार करना आदि कृत्य किये जा रहे है। मंदिर व खुली भूमि पर कब्जा करना वर्षो पुर्व मंदिर पर संत की समाधि स्थल पर पुजा करने से रोकना व उस पर अतिक्रमण कर लेना आदि समस्या उत्पन्न करना इस कारण क्षेत्र मे सामाजिक सद्भावनाओ को बिगाडने का कार्य किया जा रहा है तथा उक्त पुजारी निरज शर्मा जो रेलवे में कर्मचारी हैं तथा रोजाना 10 बजे बाद मंदिर के पट बंद कर देती है व शिव मंदिर पर श्रद्वालुओ को पूजा-अर्चना एंव जल आदि नही चढाने देती है जिससे श्रद्वालुओ की पूजा अर्चना मे काफी ठेस उक्त पुजारी पहुचा रही है। जिसके चलते सभी क्षेत्रवासीगण काफी परेशान एंव प्रताडित हो चुके है।क्षैत्रवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है उक्त पुजारी को तुरंत हटाया जाए जिससे कि सामाजिक सदभावना बनी रही । ज्ञापन प्रभात शर्मा, दिनेश पटेल, करण कैथवास सुसीला रानीवाल रामचन्द्र संध्या शर्मा,दिपमाला, आशा प्रजापति, प्रेमलता जायसवाल,चौहान, अभिषेक कैथवास, सदानंद जायसवाल, , देवव्रत पंवार, बी, एल कैथवास विशाल आदि क्षैत्रासियों ने ज्ञापन दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment