(रतलाम)मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 16 नवम्बर को होगा

  • 08-Nov-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 08 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 16 नवम्बर को होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, 221 सैलाना के लिए शासकीय महाविद्यालय सैलाना नवीन भवन तथा 222 जावरा एवं 223 आलोट के लिए शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा से मतदान दलों को 16 नवम्बर को प्रात: 7.00 बजे से ईवीएम, वीवीपेट एवं अन्य सुसंगत सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।इसी प्रकार 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति के पश्चात् उक्त समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों से सामग्री वापस प्राप्ति का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु समस्त व्यवस्थाएं कार्ययोजना के अनुरुप सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए काउंटर अनुसार नियोजित कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिलवाना सुनिश्चित करें। 15 नवम्बर को सायं 5.30 बजे सामग्री प्राप्ति स्थल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर नियोजित कर्मियों का ड्राय रन होगा जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी तथा उक्त कार्य के लिए नियोजित समस्त कर्मचारी अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment