(रतलाम)रतलाम में राजस्थान का तस्कर विश्नोई गिरफ्तार : फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर पर कार चढ़ाकर कि भागने की कोशिश

  • 10-Jul-25 12:00 AM

-शातिर तस्कर ने कार पर लगा रखी थी फर्जी नंबर प्लेट, कोर्ट ने सौंपा रिमांड पररतलाम, आरएनएस, 10, जुलाई। रतलाम पुलिस ने इंदौर-लेबड़ फोरलेन से राजस्थान का तस्कर मदनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। शातिर तस्कर ने फोरलेन पर घेराबंदी देखकर फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर पर कार चढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। तस्कर विश्नोई ने कार पर ऑल इंडिया परमिट की फर्जी नंबर प्लेट लगा कर डोडाचूरा महाराष्ट्र के सोलापुर लेकर जा रहा था। कार से 57.100 किलो डोडाचूरा पकड़ा है। रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया मुखबिर की टीआई अयूब खान को सूचना मिली थी। सूचना पर बिलपांक पुलिस ने बिरमावल पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान रुनीजा की तरफ से आने वाली सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्रमांक 23क्च॥ 2401्य को रोकने की कोशिश की। तस्कर विश्नोई ने कार नहीं रोकते हुए भागने की कोशिश की। गाड़ी रोड डिवाइडर पर चढ़ा दी। पुलिस ने पीछा करते हुए कार चालक को पकड़ लिया। नाम पूछने पर मदनलाल (37) पिता मोहनराम विश्नोई निवासी सावलनगर डाबर लोहावट बिस्नावास जिला फालोदी जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया।तलाशी लेने पर निकला डोडा चूराकार की तलाशी लेने पर गाडी की पीछे वाली सीट पर काले रंग के दो प्लास्टीक के बोरे व कार की डिक्की में काले रंग के दो प्लास्टीक के बोरे मिले। खोल कर देखा तो अफीम डोडा के छिलके भरे हुए थे। पूछताछ में कार चालक ने मादक पदार्थ डोडाचूरा के छिलका होना बताया। जब्त डोडाचूरा की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए है।फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थीआरोपी तस्कर विश्नोई द्वारा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। जबकि कार का ओरिजनल नंबर क्रछ्व ष्ट्र 6337 है। कार के बारे में पूछताछ में परिचित भंवर सिंह के नाम से होना बताया। प्रारंभिक पूछताछ में डोडाचूरा मंदसौर क्षेत्र से लाने की बात सामने आई है। नहीं था लाइसेंस परमिटथाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कार चालक के पास से मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को अपने पास रखने व लाने ले जाने का लायसेंस परमीट नहीं था। इस आधार पर आरोपी मदनलाल विश्नोई के खिलाफ धार 8/15 एनडीपीएस एक्ट व गलत नंबर प्लेट लगाकर डोडा चूरा की तस्करी के मामले में धारा 318(4), 336(3), 340(2), 341(2) बीएनएस व 192/196 एमवी एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर तस्कर विश्नोई का रिमांड भी लिया गया है। जिससे पता चलेगा कि यह डोडाचूरा कहां से लेकर आया और किसे देने जा रहा था। आरोपी के पास से कार भी जप्त कर ली है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment