(रतलाम)रतलाम में लव जिहाद का मामला : आरोपी अजहर के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर सीएमएचओ ने वापस रखा था काम पर

  • 04-Jul-25 12:00 AM

मामला ऊंकाला रोड संजीवनी क्लिनिक में दुष्कर्मी अजहर द्वारा 36 वर्षीय महिलाकर्मी से रेप कारतलाम, आरएनएस, 04, जुलाई। पांच दिन पूर्व जिला मुख्यालय के ऊंकाला रोड स्थित संजीवनी क्लिनिक के ताला लगे बंद कमरे में 36 वर्षीय महिलाकर्मी के साथ रेप (दुष्कर्म) का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि जिस आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है, उसे 8 दिन पहले नौकरी से हटाने के बाद वापस सीएमएचओ ने काम पर रखा था। शातिर आरोपी अजहर पिता अफजल खान निवासी नाहरपुरा – रतलाम के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर आरोप लगे हैं कि वह छोटे स्तर की महिलाकर्मियों से छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध को लेकर धमकाने के साथ नौकरी से निकालने की धमकी देता था। उच्चस्तर पर यह अब जांच का विषय है कि आखिर लव जिहाद के नाम पर रेप के इस शातिर आरोपी को जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग में संरक्षण कौन दे रहा था ? बता दें कि 29 जून की शाम करीब 4 बजे ऊंकाला रोड स्थित संजीवनी क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मीटिंग करने पहुंची थी। शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला कर्मचारी और आरोपी अजहर पिता अफजल खान को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। गड़बड़ी की आशंका पर टीम ने स्टेशन रोड थाने पर सूचना देकर पुलिस बुलाई थी। उन्होंने ताला खुलवाया तो अंदर आउटसोर्स पर रखी महिला कर्मचारी खड़ी थी। शक होने पर तलाशी ली तो स्टैंड के नीचे रखे पैकिंग के काम आने वाले कार्टून में अजहर नामक रेप का आरोपी छिपा मिला था। पुलिस जवानों ने उसे खींचकर बाहर निकाला और थाने ले गए थे। पुलिस ने आरोपी अजहर के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 में प्रकरण दर्ज किया था। कमजोर धारा होने से अजहर को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद 36 वर्षीय पीडि़ता महिलाकर्मी परिजन के साथ गुरुवार रात स्टेशन रोड थाने पहुंची और घटनाक्रम बताते हुए आरोपी अजहर पिता अफजल खान निवासी नाहरपुरा के खिलाफ बीएनएस – 2023 की धारा 64 और 351 (3) में प्रकरण दर्ज कराया। वारदात के दौरान डॉक्टर और नर्स मिले थे गैर हाजिरऊंकाला रोड स्थित संजीवनी क्लिनिक में महिलाकर्मी से रेप की वारदात के दौरान ड्यूटी से डॉक्टर और नर्स गैरहाजिर मिले थे। जानकारी के अनुसार आमजन के स्वास्थ्य से बेपरवाह डॉक्टर और नर्स आए दिन अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों द्वारा भी पूर्व में की जा चुकी है। बता दें कि क्लिनिक पर 5 लोगों की ड्यूटी तैनाती है। इनमें डॉ. नासिर पटेल के अलावा 2 नर्स खुशबू बेंडवाल और ज्योत्सना जबकि सफाई के लिए 2 सपोर्ट स्टाफ आउटसोर्स पर रखे गए हैं। रतलाम सीएमएचओ ने आरोपी को रखा था वापस विभागीय जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के आरोपी अजहर को कोविड के दौरान तत्कालीन डीपीएम अजहर अली द्वारा अस्थाई तौर पर रखा था। डीपीएम अजहर अली को कुछ समय पूर्व उच्च स्तरीय शिकायत होने पर रतलाम से स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपी अजहर ने जिस महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म किया है उसे भी 8 दिन पहले ही सपोर्टिंग स्टाफ के बीच हुए विवाद के बाद हटा दिया था, लेकिन विभाग के कुछ कर्मचारियों के दबाव में सीएमएचओ ने उसे वापस रख लिया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment