(रतलाम)रतलाम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री के ध्वजारोहण करने को लेकर विवाद गहराया

  • 14-Aug-25 12:00 AM

कांग्रेस मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी : मंत्री का किया पुतला दहनरतलाम, आरएनएस, 14, अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रतलाम जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह का रतलाम में ध्वजारोहण करने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध लगातार दूसरे दिन भी तेज हो गया।कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह पर भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए इसे सेना और नारी गरिमा का अपमान बताया। इसी को लेकर पार्टी ने मंत्री शाह के हाथों तिरंगा फहराने का तीखा विरोध किया।गुरुवार को शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजना बस स्टैंड चौराहे पर प्रभारी मंत्री का पुतला दहन करने के बाद शहर और ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर काली पट्टियां बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि ध्वजारोहण केवल जिला कलेक्टर द्वारा कराया जाए। इससे पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बाजना बस स्टैंड पर मंत्री शाह का पुतला जलाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। पुलिस ने पुतला बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता उसे जलाने में सफल रहे।शहीदों की शहादत का अपमान नहीं सहेंगे बुधवार को महिला कांग्रेस ने भी मोर्चा संभालते हुए शहीद चौक पर काले गुब्बारे उड़ाकर और पोस्टर जलाकर विरोध दर्ज कराया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment