(रतलाम)वोट चोर गद्दी छोड़ रैली ने भरी हुंकार
- 31-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
- सैलाना विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शनरतलाम, आरएनएस, 31, अगस्त। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष और सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत के नेतृत्व में रविवार को रतलाम की सड़कों पर वोट चोर गद्दी छोड़ जनआंदोलन ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई।रैली में सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और हर्ष-प्रियÓ समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बारिश के मौसम की परवाह किए बिना कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर दिखा। हालांकि, रतलामी व ग्रामीण क्षेत्र से भीड़ जुटाने में अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। रैली की शुरुआत बाजना बस स्टैंड से हुई। इसके बाद यह लक्कड़पीठा, चाँदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, खेरादीवास, डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी होते हुए शहर सराय पहुँची, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हुई। सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए आंदोलन को जनसमर्थन देने का आह्वान किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...