(रांची)अध्यक्ष अरविंद राजगढिय़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन संजय जैन को प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रतीक जैन सनी केडिया राहुल तिबड़ेवाल
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 16 अक्टूबर (आरएनएस)। सफलता की कोई भी तासीर ऐसे ही नहीं बनती है, इसके पीछे छुपी होती है लगन निष्ठा और पूरी टीम एकजुटता।जेसीआई उत्सव कंज्यूमर फेयर की सफलता के पीछे भी यही कहानी छिपी है। सन 1996 में तत्कालीन टाउन हॉल से शुरू हुआ यह उत्सव मोराबादी मैदान के रास्ते झारखंड के सबसे बड़े ट्रेड फेयर का रूप अख्तियार कर चुका है। जब पहली बार जेसीआई उत्सव फेयर शुरू हुआ तो इसके अध्यक्ष राजेश कालरा थे, जबकि प्रोडक्ट अध्यक्ष आनंद प्रकाश ने पूरे प्रोजेक्ट को हैंडल किया था। धीरे-धीरे सभी तत्कालीन अध्यक्ष और प्रोजेक्ट चैयरमैन ने इस मेले को सजाया संवारा और आज भी सभी तल्लीनता से इसी काम में लगे हुए हैं। एक हफ्ते का या सफर देखने और घूमने में तो बहुत आनंदित करता है । लेकिन इसकी तैयारी 3 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है। सभी सदस्यों को उनके वर्क बाकाप्या एसाइन होते हैं। कोई फंड मैनेजमेंट में लगा होता है, तो कोई बैनर पोस्टर डिजाइन में, कोई आउटडोर डेकोरेशन में लगा होता है, तो कोई आंतरिक साज सज्जा की कमान संभाल रहा होता है। यह सभी लोग राजधानी के सबसे बड़ी दुकानों, प्रतिष्ठानों और कंपनी के मालिक हैं। जो अपनी दुकानों पर तो बड़ी मुश्किल से समझ पाते हैं लेकिन आपके इस मेले के लिए थकान त्याग कर दिन-रात इसी काम में लगे हुए हैं। आइए जानते हैं जेसीआई उत्सव 2023 के पर्दे के अंदर छुपे शिल्पकारों के बारे में।
Related Articles
Comments
- No Comments...