(रांची)अनिल महतो टाइगर के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी हो -विनय महतो धीरज
- 27-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली 27 मार्च (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांके के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने पर भाजपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। रांची समेत राज्य भर में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक हत्याएं हो रही है और सरकार ?उपलब्धि गिनाने से नहीं थक रही है ।जनता भय के साये में जी रही हैं। अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस-प्रशासन अपराधी एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में पूरी तरह अक्षम दिख रही है। प्रदेश की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अनिल टाईगर के हत्यारे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है तो रांची बंद का ऐलान किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...