(रांची)उदयमान भगवान भाष्कर को अघ्र्य के साथ शारदीय छठ महापर्व संपन्न
- 20-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 20 नवंबर (आरएनएस)। नहाय खाय से शुरू होकर उदयमान भगवान भास्कर अघ्र्य देने के साथ चार दिवसीय शारदीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। छठ महापर्व शांति पूर्ण संपन्न होने पर जिला एवम पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। वैसे देखा जाय तो प्रशासन के लिए लगातार नवरात्र पूजा से लेकर दीपावली एवम छठ पूजा तक बहुत ही चुनौती पूर्ण रहा। सूर्य उपासना के साथ छठ महापर्व में जिले के छठ उपासक एवम श्रद्धालुओं के द्वारा बाजार से लेकर छठ घाट तक की कुव्यवस्था दूर करने हेतु उपायुक्त अबु इमरान जिले के सुदूर छठ घाटों पर स्वयं जाकर जांच पड़ताल की किसी प्रकार की कमी होने पर प्रखंड प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं शांति सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने जिले के सभी थानों को चौकस कर दिया था। एस डी पी ओ अविनाश कुमार ने गहरे जल वाले तालाब में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए गोताखोरों को तैनात किया गया था। -- महंगाई पर आस्था भारी --महंगाई के बावजूद श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा के लिए सूप दौरी, फल फूल, समेत पूजन सामग्री की खरीदारी में कोई समझौता नहीं किया। अपने बजट के अनुसार सभी ने खरीदारी की। छठ महापर्व पर सभी समाज एवम धर्म के लोग एक साथ खरीदारी करते हुए एक दूसरे की मदद करने में लगे रहे।--- नगर पर्षद द्वारा शहर की कि गयी सफाई ---नगर पर्षद के अंगीभूत एनजीओ चतरा एमएसडब्लू प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दोपहर बाद पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया गया। छठ पूजा के लिए दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे लगाए गए अस्थाई दुकानों को दोपहर बाद हटाने की चेतावनी दी गई थी ताकि छठ घाट पर जाने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।--- सड़क से लेकर छठ घाट तक की सफाई में स्थानीय युवाओं एवम प्रबुद्धजनों की भी रही भागीदारी --छठ महापर्व को लेकर स्थानीय नवयुवक , प्रबुद्धजन, सामाजिक संस्थान , सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गली मुहल्लों से लेकर छठ घाट तक की साफ- सफाई, बिजली बत्ती की व्यवस्था , ऊबड़ - खाबड़ गलियों की अस्थाई मरम्मत कर दिन रात एक कर दिए। बताते चलें कि जिले में बेरोजगारी, गरीबी युवाओं के सर चढ़ कर बोल रही है बावजूद युवा सामाजिक,धार्मिक या किसी भी अवसर पर हमेशा तैयार रहते हैं हैं।-- छठ पूजा के लिए फल एवम पूजन सामग्री के वितरण के लिए लगाए गए थे स्टाल --छठ व्रतियों को फल फूल एवम पूजन सामग्रियों को लेकर जहां स्थानीय युवाओं , क्लबों द्वारा स्टाल लगाए गए थे वहीं पुलिस प्रशासन भी छठ व्रतियों को फल फूल एवम पूजन सामग्री वितरण करने में पिछे नही रही। छठ महापर्व समाप्त होने के बाद पुन: झारखंड प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपने परिवार समेत शहर स्थित बाबा छठ घाट पर जाकर उदयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया साथ ही छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया। बाबा घाट क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी पंकज दुबे , डॉक्टर कुमार उत्तम, समेत बाबा मंदिर प्रबंधन समिति ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता का स्वागत किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...