(रांची)उपायुक्त ने जागरूकता रथ-सह-सीएससी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़/रांची 5 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ-सह-सीएससी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह सीएससी मोबाइल वैन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जिलें के सभी पंचायतों में घूम-घूम कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। साथ ही लोगों द्वारा योजनाओं के लाभ लेने में आ रही समस्याओं का भी निराकरण करने का काम करेगी। इस वैन के द्वारा आम लोगों सरकार की महत्वकांक्षी योजना जैसे आयुष्मान भारत, ई-श्रम, पीएम किसान, झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना, झारखंड फसल राहत योजना, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं में आ रही समस्याओं का निराकरण भी ऑन द स्पॉट करा सकेंगे।मौके पर मुख्य रूप से जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद,एसएमपीओ विक्रम सोनी, सीएससी हेड अनूप बेनर्जी, सीएससी मैनेजर राजकुमार, दीपक मिश्रा, नितीश कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...