(रांची)एआईएमआईएम की बैठक में नगर कमेटी के विस्तार के साथ संदेश को आम करने का लिया गया निर्णय!
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा 8 अक्टूबर (आरएनएस)। आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन चतरा जिला कोर कमेटी की एक दिवसीय बैठक थाना रोड स्थित केशव पैलेस में हुई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व ्रढ्ढरूढ्ढरू के जिला अध्यक्ष हाफिज मनव्वर हुसैन की। बैठक में चतरा नगर कमेटी का विस्तार किया गया। जिले में ्रढ्ढरूढ्ढरू का संदेश जनजन तक मजबूती के साथ पूरे जिले पहुंचाने का निर्णय लिया गया।जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।परतापुर ब्लॉक से शहंशाह अख्तर खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि एआईएमआईएम न सिर्फ मुसलमानों की पार्टी है. बल्कि धर्म निरपेक्षता में आस्था रखने वाले सभी धर्मों एंव समाज के लोगों की पार्टी है। खान ने कहा कि अगर किसी को इस पर संदेह है, तो उन्हें हैदराबाद में दारुस सलाम जाना चाहिए और अपनी आंखों से देखना चाहिए कि यह एआईएमआईएम पार्टी किस धर्म को मानते हैं। दारुस सलाम के दरवाजे सभी धर्म और समाज के लिए हमेशा खुले हैं। संविधान के दायरे में रह कर सभी के हक लड़ाई, लड़ी जाती है। अंत में कहा कि आपसी भाईचारा बनाए रखें और पूरे जिले में एआईएमआईएम को मजबूत करें। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा जिला एआईएमआईएम कोर कमेटी के सदस्य मुमताज अहमद, हाफिज शाहनवाज, मो आदिल, अदनान अयूबी, मो शकील अहमद, हाफिज मनौवर, मो अली हसन, मौलाना मकसूद, मो तौकीर, कैफ सिद्दीकी और मो तबरेज खान ने अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन शकील अहमद ने किया। बैठक की अंत में इमरान (मुन्ना) शहर समिति में शामिल हुए।कार्यक्रम में नूर मोजस्सम, हाफिज नौशाद, मो सुल्तान, इकबाल खान, मो मुमताज, मो शमशाद, मो इमरान सिद्दीकी, मो इरफान, मो परवेज मिंटू, मो दानिश आदि का इटखोरी, मयूरहंड, कान्हाचट्टी, प्रतापुर आदि स्थानों पर माला पहनाकर स्वागत किया गया.
Related Articles
Comments
- No Comments...